न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग करते हुये सरकारी कार्मिकों ने गांधी पार्कमें प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने सुधारीकरण के नाम पर यूनिफाइड पेंशन योजना को लागू करने का विरोध किया। बुधवार को जिलेभर के तमाम सरकारी कार्मिक गांधी पार्क में एकत्र हुये। जहां उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधारीकरण के नाम पर 1 जनवरी 2004 के पश्चात केंद्र सरकार तथा 1 अक्टूबर 2005 के पश्चात उत्तराखंड राज्य में नियुक्त सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित करते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है। और अब राष्ट्रीय पेंशन योजना में सुधारीकरण के नाम पर यूनिफाइड पेंशन योजना को लाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि कर्मचारियों के हित में नहीं है। कहा कि कार्मिकों को इस व्यवस्था से आर्थिक नुकसान के साथ ही सामाजिक आर्थिक असुरक्षा का सामना करना रहा है, जो कि एक चिंताजनक विषय है। धरना स्थल पर अंकुर प्रताप वत्सल, हुकम सिंह नयाल, अमरदीप चौधरी, दिनेश चौहान, तरुण कालरा, हरीश दनाई, डा कमल भाटिया, संदीप धीर, जीवन नेगी, बृज किशोर, राजीव चौहान, उमेश कालरा, जगदीश चंद्र भगत, देवराज, शम्भू जोशी, मीनाक्षी आर्या, रेनू मलेठा, अंजना भाटिया, सुमन चौहान आदि शिक्षक कर्मचारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।