16.4 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

Haridwar: शांतिकुंज में बुकिंग करा रहे तो हो जाएँ सावधान, फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी करने का मामला आया सामने

अवश्य पढ़ें

शांतिकुंज में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जागरूकता के लिए निःशुल्क संपन्न कराए जाते हैं। साधक देश-विदेश से यहां आते हैं, जिन्हें निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है।

Ad.

हरिद्वार शांतिकुंज की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं ने फर्जी वेबसाइट का पता चलने पर शांतिकुंज में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को तहरीर दी गई। नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शांतिकुंज निवासी व वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज के प्रतिनिधि महेंद्र कुमार शर्मा की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें बताया कि शांतिकुंज में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जागरूकता के लिए निःशुल्क संपन्न कराए जाते हैं। साधक देश-विदेश से यहां आते हैं, जिन्हें निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है। शांतिकुंज की वेबसाइट https://www.awgp.org है।

आरोप है कि राहुल कुमार ने षड्यंत्र के तहत फर्जी वेबसाइट https:// awgpshantikunj. org बनाकर शांतिकुंज के फोटो, नाम, पता एवं लोकेशन डालकर बनाई हुई है। फर्जी वेबसाइट पर जनमानस को गुमराह कर अलग-अलग रेट में बुकिंग कर ठगी की गई है। इसका शिकार हुए लोगों ने आश्रम पहुंचकर जानकारी दी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर