पूर्व विधायक ने एसडीएम से मुलाकात कर दिया ज्ञापन
न्यूज़ प्रिंट,किच्छा। पूर्व भाजपा विधायक के नाम से धमकाने तथा अवैध वसूली के मामले में आज राजेश शुक्ला ने एसडीएम से मुलाकात की। पूर्व विधायक शुक्ला ने मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। बता दें कि पिछले दिनों किच्छा में बीएसएनएल कार्यालय में स्थित आधार कार्ड सेंटर के संचालक द्वारा अवैध वसूली करने तथा धमकाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में आधार कार्ड संशोधन कराने के लिये पांच सौ रुपये की मांग की गयी थी। यही नहीं, संचालक के द्वारा पूर्व विधायक का नाम लेकर धमकाया भी गया था। जिस पर बुधवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला तमाम लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा से कहा कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया जाए तथा इसकी गहनता से जांच की भी की जाए। ताकि इसके पीछे जो उनकी छवि को धूमिल करने की जो साजिश रची जा रही है, उसका पर्दाफाश भी हो। एसडीएम मिश्रा ने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो आधार केंद्र को बंद कर दिया जाएगा और नागरिकों के लिए आधार सेवाओं की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वहां पर धर्मराज जायसवाल, कुंदन लाल खुराना, नितिन फुटेला, विजय अरोड़ा, राकेश गुप्ता, मूलचंद राठौर, कुलदीप सिंह बग्गा, नितिन वाल्मीकि, गोल्डी गोरया, चंदन जायसवाल, पूरन भट्ट, मुकेश कोली, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।