24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

Rudrapur: स्टोन रिज इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। प्रातः कालीन की अनुपम वेला में स्टोन रिज इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 78याँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।स्टोन रिज इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान ‘संजीव स्टीफन के करकमलों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। अतिथि आदित्य सलुजा जी एवं प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धारा प्रवाहित हुई। विद्यालय के चारों सदनों ने आयोजित प्रतियोगिता में अपनी-अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जन-समुदाय को भाव-विभोर करते हुए करतल ध्वनियों को खूब बटोरा भारतीय संस्कृति में विभिन्नता में एकता, ध्यान एवं ज्ञान का भारत, मार्डन इंडिया की झलकियाँ प्रस्तुत करते हुए स्वतंत्रता

add:

संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए देश प्रेम के पद पर सदा अग्रसर रहने का संकल्प लिया गया। बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर करते हुए वातावरण देशप्रेम मय कर दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देशसेवा हेतु तत्पर रहने का संदेश दिया तथा सभी बच्चों की प्रस्तुति को सराहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यूनिकॉन सदन एवं द्वितीय स्थान पर सेंटॉर सदन रहे। विद्यालय सदन के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को स्वत्रंता दिवस की बधाई देते हुए सभी को देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम हर्षोल्लास भरे वातावरण में संपन्न हुआ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर