35.9 C
Rudrapur
Saturday, June 21, 2025

India and Bangladesh : टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले लगा झटका, जानिये अचानक खिलाडिय़ों को क्यों लौटना पड़ा वापस….

अवश्य पढ़ें

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया कानपुर में मेहनत कर रही है। इस टेस्ट मैच की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है। इसी बीच मैच शुरू होने से सिर्फ एक दिन पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को बारिश के कारण अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द करना पड़ा है। कानपुर में खराब मौसम के कारण टीम इंडिया गुरुवार को प्रैक्टिस नहीं कर सकी। हालांकि पिछले दो दिनों से खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारतीय टीम के प्रैक्टिस करने का वीडियो भी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार भी नजर आ रही है।

मैच के दौरान भी होगी परेशानी

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान भी बारिश खेल खराब कर सकती है। दरअसल मैच के शुरुआती तीन दिन काफी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 27, 28 और 29 सितंबर को बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में इस टेस्ट में कई बार रुकावट आने की पूरी उम्मीद है। हालांकि टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश का संभावना नहीं के बराबर है। ऐसे में इस मैच का रिजल्ट किसी एक टीम के पक्ष में आने की संभावना काफी कम है। इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम के काफी मेहनत करनी होगा। हालांकि ड्रॉ होने की काफी संभावना नजर आ रही है।

टीम इंडिया की सुरक्षा में लगी कानपुर पुलिस

भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा में कानपुर पुलिस पूरी तरह से तैनात है। स्टेडियम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस हरिश्चंद्र ने अपने हाथों में ले रखी है। हरिश्चंद्र ने कहा कि कानपुर पुलिस ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के आसपास सुरक्षा घेरा तैयार कर रखा है। वही होटल लैंडमार्क जहां पर भारत और बांग्लादेश की टीम रुकी हुई है पूरे होटल को छावनी के रूप में तैयार कर दिया गया है। नेट प्रैक्टिस के लिए जाने वाली टीम की बस के साथ पुलिस की फ्लीट चलती है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर