जसपुर। जसपुर में धारधार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी। युवक का शव भगवंतपुर रोड के पास खेत में लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को एक व्यक्ति ने भगवंतपुर रोड के पास एक खेत में लहूलुहान अवस्था में शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ठकरियाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
यहां आस-पास के लोगों से पूछताछ की। मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला है, जिस पर मृतक का नाम अरमान अली, पिता का नाम शफीक अहमद, पता मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 12, जसपुर लिखा है।
मृतक के फुफेरे भाई ने मृतक अरमान की शिनाख्त की। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, क्षेत्राधिकार काशीपुर दीपक सिंह ने पहुंच कर घटना का जायज़ा लिया। वहीं परिजनों ने जिस युवक पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने उस युवक समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जसपुर: धारदार हथियार से युवक की हत्या
