31.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

Kashipur: पिटाई से आहत छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली, गंभीर रूप से घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में कराया भर्ती

अवश्य पढ़ें

काशीपुर । नगर के कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक छात्र ने अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी। गोली लगने से शिक्षक गगन सिंह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के  अनुसार बीते सोमवार को किसी बात को लेकर छात्र की उसके शिक्षक गगन सिंह से कहासुनी हुई थी। शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी थी। इस बात को लेकर छात्र आहत था। गुस्से में आकर उसने बदला लेने की नीयत से बुधवार को स्कूल में पिस्टल लाकर शिक्षक पर फायर झोंक दिया। गोली सीधे शिक्षक के कंधे में जा लगी।अचानक गोली चलने से स्कूल के अन्य छात्र और शिक्षक दहशत में आ गए। बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई छात्र डर के मारे कक्षाओं से बाहर भागे। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

इस घटना के बाद से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। अभिभावक कह रहे हैं कि जब स्कूल परिसर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है। डॉक्टरों के मुताबिक गोली शिक्षक गगन सिंह के कंधे को छूते हुए निकली है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी छात्र की उम्र, हथियार कहां से आया और फायरिंग के पीछे की पूरी कहानी की जानकारी जल्द ही सामने लाई जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर