9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Kashipur : बाइपास में आड़े आ रहे पोल और लाइनें हटवाने के निर्देश, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, काशीपुर। सिंचाई विभाग, हल्द्वानी के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने ईई समेत अन्य अधिकारियों के साथ द्रोणमाइनर और लक्ष्मीपुर माइनर के निर्माणाधीन बाइपास का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्माण कार्य में आ रहे व्यवधानों की समीक्षा कर बिजली और जलसंस्थान के स्तर पर लंबित कार्यों को शीघ्रता के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग, हल्द्वानी के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल रविवार को काशीपुर पहुंचे। उन्होंने विभागीय ईई अजय कुमार जौन, एसडीओ राजू कुमार, ठेकेदार शशांक गहतोड़ी को साथ लेकर द्रोण माइनर पर चल रहे बाइपास के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बाइपास के रामनगर रोड़ से काशीपुर-रुद्रपुर रोड तक टू लेन बाइपास के निर्माण और लक्ष्मीपुर माइनर (गन्दा नाला) कवरिंग के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने दोनों बाइपास पर विद्युत विभाग के पुराने पोल एवं जल संस्थान की रोड के ऊपर बिछी पाइपलाइन को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाए। उन्होंने माइनरों की कवरिंग के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर उन्हें और रुद्रपुर एसई को देने के निर्देश दिए हैं। चीफ इंजीनियर ने सड़क निर्माण कार्य के अन्तर्गत पडऩे वाले वृक्षों का कटान कैनाल एक्ट के तहत कराने को भी कहा। साथ ही सड़क निर्माण में पुराने जीर्ण-क्षीर्ण चेंबरों का फिर से निर्माण कराने के बावत भी निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत गिरीताल झील के सौन्दर्यीकरण से संबंधित इस्टीमेट भी तैयार करने को कहा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर