26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

Kashipur News : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 36 वर्षीय युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को लेकर जताया संदेह

अवश्य पढ़ें

काशीपुर। थाना कुंडा क्षेत्र ग्राम कारनपुर स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 36 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को लेकर संदेह जताया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र सिंह गदरपुर के महतोष मोड़ का निवासी था और छह साल पहले सऊदी अरब से वापस लौटा था। नशे की लत से परेशान होकर उसके परिवार ने उसे 2 नवंबर को करनपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बुधवार की शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जितेंद्र के शरीर पर नीले निशान थे और उनका शक है कि उसकी मौत के पीछे मारपीट का हाथ हो सकता है। हालांकि, नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों का कहना है कि युवक की मौत आकस्मिक थी और उसकी हालत अचानक बिगड़ी थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। पुलिस प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन इस समय तक परिजनों ने किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी है। इस घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं, और मृतक के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम करनपुर में स्थित आदित्य नाथ झा इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में ही नशा मुक्ति केंद्र बना हुआ है। जबकि यहां पर छात्र-छात्रा दोनों पढऩे आते हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र संचालकों ने कॉलेज के एक हिस्से की बाउंड्री कराकर वहां केंद्र में रहने वालों के लिए क्रीड़ा मैदान बना रखा है। ग्रामीणों ने कहा वह कई बार इसका विरोध कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। साथ ही बताया केंद्र में कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती भी नहीं है, जबकि आए दिन किसी न किसी भर्ती मरीज की हालत बिगड़ती रहती है। साथ की केंद्र के ईर्दगिर्द अराजक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है।

जितेंद्र 2 नवंबर की रात को भर्ती हुआ था और बुधवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई थी। तब उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने ब्लड चेकअप कर बताया कि उसकी प्लेटलेट्स काफी कम हैं। इस संबंध में परिजनों को जानकारी दे दी थी। परिजनों का आरोप निराधार है, वह पहले से बीमार था।
-गुरताज भुल्लर, संचालक, जीवन जागृति सेवा समिति नशा मुक्ति केंद्र, करनपुर काशीपुर

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने वहां मौजूद अन्य भर्ती लोगों से जानकारी जुटाई है और केंद्र के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली है। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई है, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-अभय सिंह, एसपी काशीपुर

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर