काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में गुरुवार को हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले सीतापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी श्यामू सिंह यादव के परिजनों को गुरुवार को प्रारंभिक मुआवजा राशि के रूप में ₹5 लाख का चेक सौंपा गया। सूर्या रोशनी लिमिटेड के एचआर हेड संजीव कुमार द्वारा जारी यह चेक नगर निगम महापौर दीपक बाली ने अपने कार्यालय में मृतक के पिता हरिसिंह को सौंपा।
महापौर दीपक बाली ने संवेदना जताते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिवार को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह राशि केवल प्रारंभिक मुआवजा है, इसके अतिरिक्त और भी आर्थिक मदद दी जाएगी, जो अलग से प्रदान की जाएगी।
साथ ही श्यामू सिंह की पत्नी को प्रतिमाह लगभग ₹20,000 की पेंशन देने की भी घोषणा की गई है। महापौर ने सूर्या मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत सहायता प्रदान की।
गंभीर हादसे के बाद महापौर दीपक बाली ने दो बार सूर्या मैनेजमेंट से वार्ता कर तत्काल सहायता की अपील की थी। इसके परिणामस्वरूप आज महापौर कार्यालय में 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक मृतक के पिता को सौंपा गया।हादसे के बाद मृतक का शव एम्बुलेंस से उनके परिजनों के साथ सीतापुर भेजा गया। महापौर ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को धैर्य रखने की प्रार्थना की।
