लालकुआं से बैंगलोर जा रही ट्रेन में लगी आग
न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। सर्तकता और साहस से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। मामला किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लालकुआं से बैंगलोर को जा रही टे्रन संख्या 05074 के नीचले हिस्से में आग लग गयी। जिसको पुलभट्टा के पास बने रेलवे फाटक पर तैनात गार्ड ने देख लिया। उन्होंने सर्तकता दिखाते हुये तत्काल प्रभाव से सूचना देकर ट्रेन को रुकवा लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मोहम्मद सिराज अख्तर और उनके साथियों ने रेलवे की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। युवाओं ने बड़ा साहस दिखाते ट्रेन के नीचे जाकर भी आग को बुझाने का काम किया। आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
ब्रेक शू जाम होने के चलते चिंगारी निकलने से हल्की आग लगी थी। जिस पर मौके पर ही काबू पा लिया गया था। पैसेंजर्स को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई है।
राजेंद्र सिंह रेलवे जनसंपर्क अधिकारी