16.2 C
Rudrapur
Thursday, November 20, 2025

‘भारत को जानो’ प्रश्नमंच प्रतियोगिता सम्पन्न — जेसीज़ व रेडिएंट स्कूल रहे विजेता

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा ‘भारत को जानो – 2025’ प्रतियोगिता के द्वितीय चरण अर्थात शाखा स्तरीय प्रश्नमंच का सफल आयोजन आज सरस्वती विद्या मंदिर, आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् के साथ हुआ। परिषद् के प्रांतीय महासचिव श्री हरीश शर्मा मुख्य अतिथि तथा श्री महेश मित्तल पर्यवेक्षक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के 14 विद्यालयों — ब्लूमिंग डेल्स स्कूल, एमिनिटी पब्लिक स्कूल, जेसीज़ पब्लिक स्कूल, कृष्णा इंटर कॉलेज, विज़डम पब्लिक स्कूल, फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, भंजुराम पब्लिक स्कूल, लालपुर पब्लिक स्कूल, रेडिएंट पब्लिक स्कूल, किड्स करियर पब्लिक स्कूल, अमर इंटरनेशनल स्कूल, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज तथा स्वामी विवेकानन्द विद्या मंदिर — की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पाँच रोचक राउंड आयोजित किए गए — धर्म, संस्कृति एवं इतिहास, राजनीति, भूगोल एवं अर्थव्यवस्था, खेल, साहित्य एवं विज्ञान, रैपिड फायर तथा दृश्य-श्रव्य (ऑडियो-वीडियो) राउंड। सभी राउंड अत्यंत ज्ञानवर्धक और रोमांचक रहे। छात्रों ने अपने गहन अध्ययन, त्वरित उत्तर देने की क्षमता और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव का परिचय दिया।
जूनियर वर्ग में तेरह टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें रेडिएंट पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमेनिटी पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में दस टीमों के बीच हुए रोचक मुकाबलों में जेसीज़ पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही, जबकि विज़डम पब्लिक स्कूल ने दूसरा और अमर इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


मुख्य अतिथि श्री हरीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘भारत को जानो’ जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में ज्ञानवृद्धि के साथ-साथ राष्ट्रभावना और भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना को सशक्त बनाती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ केवल प्रतिस्पर्धा का नहीं, बल्कि देश के गौरव को जानने और आत्मसात करने का माध्यम हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को परिषद् की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता विद्यालयों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। समारोह का वातावरण विद्यार्थियों के उल्लास और गौरव से भरा रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में शाखा अध्यक्ष श्री हरीश ग्रोवर, सचिव श्री आदित्य गौतम, प्रांतीय दायित्वधारी श्री संजय राधू, श्री वीरेंद्र सुखीजा, श्री संजय खेड़ा, श्री अक्षय माहेश्वरी, श्री शीशपाल सिंह, श्री विमल अरोरा, श्री सौरभ अग्रवाल, श्रीमती रीमा खेड़ा एवं श्रीमती प्रिया छाबड़ा का योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में नगर के 14 विद्यालयों के कुल 5687 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से विजेता छात्रों की टीमों ने आज के प्रश्नमंच में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर