न्यूज प्रिन्ट, चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत जिले में बागधारा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरात से लौट रही बोलेरो जीप गुरुवार देर शाम करीब ढाई बजे अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने राहत-बचाव अभियान चलाया। सभी घायलों को खाई से निकालकर लोहाघाट उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गंभीर रूप से घायल भास्कर पांडा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है। अन्य घायलों में धीरज, राजेश, पांच वर्षीय चेतन चौबे और वाहन चालक देवदत्त शामिल हैं, जिनका उपचार जारी है।
जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने खाई से शवों को निकालने की कार्रवाई जारी रखी। हादसे में भावना चौबे, उनके बेटे प्रियांशु, प्रकाश चंद्र उनियाल, केवल चंद्र उनियाल और सुरेश नौटियाल की मौत हुई है।


