
नाली के बाहर रखा सामान जब्त दर्जनों लोगों की काटे चालान
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – नगर निगम की टीम ने आज दोपहर ट्रांजिट कैंप में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे वहां हड़कंप मच गया ।निगम की टीम ने नाली के बाहर रखा सामान जब्त कर लिया और दर्जनों लोगों के नगद चालान काटे। नगर निगम के जेई मनोज रतूड़ी ने बताया के महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम में अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम गठित की गई है जो पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। इसके तहत जिन लोगों ने नाली के बाहर अपना सामान रखा हुआ है उसे हटाया जाएगा और निर्देशों का ना पालन करने पर चालान भी किया जाएगा।

जेई रतूड़ी ने कहा इसी के तहत आज ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग से सड़कों पर रखा गया सामान हटाया गया और मछली बाजार में बिना लाइसेंस के चल रही मांस मछली की दर्जनों दुकानों का नगद चालान काटा गया ।उन्होंने कहा कि अभी तो ₹500 का चालान किया गया है और यदि दोबारा लाइसेंस नहीं बनवाए गए तो यह चालान की राशि 5000 कर दी जाएगी। नगर निगम की टीम ने जिन लोगों ने नाली के ऊपर पक्के निर्माण किए हुए थे उन्हें चेतावनी दी कि वह समयाविधि के भीतर यह पक्के निर्माण हटा ले अन्यथा नगर निगम कार्रवाई करेगा। जेई ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम गठित की गई है जो पूरे शहर में यह अभियान चलाएगी। निगम की इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मचा रहा।


