21.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Neet Exam : नीट परीक्षा की काउंसलिंग होगी शुरू, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र बोले -चिंताओं का होगा समाधान, पढ़े पूरी खबर….

अवश्य पढ़ें

नीट परीक्षा को लेकर देशभर में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पेपर लीक के आरोप लगे और फिर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख कर लिया। अदालत ने भी साफ कर दिया कि नीट परीक्षा के पेपर्स रद्द नहीं किए जाएंगे। इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बयान दिया है। उन्होंने नीट के छात्रों के लिए कहा कि नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। बिना भ्रमित हुए बच्चों को आगे बढ़ने की जरूरत है। धर्मेंद्र प्रधान ने दरअसल सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने बयान को साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, “केंद्र सरकार नीट परीक्षार्थियों की हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सभी चिंताओं का समाधान निष्पक्षता और समानता के साथ किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं होगा और किसी भी बच्चे का करियर खतरे में नहीं पड़ने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा कि नीट परीक्षा से संबंधित तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है। केंद्र सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को अनुसार छात्रों की भलाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इस दिशा में बिना किसी भ्रम के आगे बढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

नीट परीक्षा को लेकर क्या है विवाद?

बता दें कि जब से नीट परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए है, तभी से इसे लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल एक ही परीक्षा सेंटर के कई बच्चों के नंबर एक समान देखने को मिले हैं। जबकि कुछ केस में एक ही सेंटर के कई बच्चों ने टॉप भी किया है। यही कारण है कि नीट परीक्षा को लेकर अब धांधली के आरोप लगने लगे हैं। बता दें कि नीट परीक्षा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट जब पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने 14 जून को इस मामले पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिसा जारी किया और जवाब मांगा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर