30.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

अब गंदगी फैलाने वालों पर बाली की पैनी नजर, कूड़ा फेंकने वाले को महापौर ने सड़क पर ही सिखाया सबक, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

राजू अनेजा, न्यूज प्रिन्ट, काशीपुर। अब काशीपुर में स्वच्छता से खिलवाड़ करने वालों को नगर निगम कतई बख्शने के मूड में नहीं आ रहा है। क्योंकि शहर के महापौर दीपक बाली अब खुद मोर्चा संभालते हुए गंदगी फैलाने वालों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। इसी सिलसिले में एक ताज़ा मामला सामने आया जब जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) के बाहर एक ई-रिक्शा से दुकान का कूड़ा खुलेआम सड़क पर फेंका जा रहा था। संयोग से वहां निरीक्षण पर निकले महापौर दीपक बाली उसी वक्त मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे कूड़े का ढेर देखकर महापौर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

उन्होंने तुरंत ई-रिक्शा को रुकवाया और कूड़ा फेंकने वालों को कड़ी फटकार लगाई। यही नहीं, रंगे हाथों पकडऩे के बाद महापौर ने गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाते हुए कूड़ा वापस उन्हीं से उनके ड्रम में भरवाया और वापस उसी दुकान पर भिजवा दिया जहां से कूड़ा आया था।पूरी कार्रवाई पर वहां मौजूद राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के सामने हुई, जिससे न केवल कूड़ा फेंकने वालों को सबक मिला बल्कि अन्य लोगों को भी एक चेतावनी मिली कि अब शहर में गंदगी करने वालों को नगर निगम की कड़ी कार्यवाही से भी गुजरना होगा

शहर को गंदा करने वालों को अब बिल्कुल नही बख्शा जाएगा: दीपक बाली
महापौर ने सख्त शब्दों में कहा कि जो लोग सोचते हैं कि वे कूड़ा कहीं भी फेंक सकते हैं, उन्हें अब नगर निगम कठोर सबक सिखायेगा क्योकि शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अब सिर्फ नगर निगम की नही बल्कि हम सबकी है। शहर में गन्दगी फैलाने वालों को अब बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा। बाली ने कहा कि नगर निगम पूरे शहर को साफ -सुथरा रखने को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता को अब जिम्मेदारी समझनी होगी कि वे कूड़ा डस्टबिन में डालें, न कि सड़क पर।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर