38.9 C
Rudrapur
Sunday, April 6, 2025

हल्द्वानी जा रही यूपी रोडवेज बस पर युवकों ने किया पथराव, युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। हल्द्वानी जा रही यूपी रोडवेज बस पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री भी बाल-बाल बच गए। चालक परिचालक ने लोगों की मदद से एक युवक को पकड़ लिया और डीडी चौक पर मौजूद सीपीयू को सौंप दिया।
सीपीयू ने आरोपी को संबंधित पुलिस को बुला कर सौंप दिया। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर को मुरादाबाद रीजन की पीतलनगरी डिपो की बस यूपी-78-केएन-0749 एक बजे के आसपास रुद्रपुर पहुंची। जहां से बस हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। चालक के मुताबिक बस में करीब 20 यात्री सवार थे। डीडी चौक के पास से बस में पांच-छह युवक चढ़ गए। बस कुछ ही दूरी पहुंची कि उसमें चढ़े पांच-छह युवकों ने शोर करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। यह देख बस में सवार यात्रियों ने विरोध किया। इस पर परिचालक मुकेश कुमार ने उन्हें टोक दिया। इससे भड़के युवक बस से उतर गए और पथराव कर दिया। जिससे बस के शीशे टूट गए।
बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए। पथराव होता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह देख लोग एकत्र हुए तो चालक परिचालक ने लोगों की मदद से भाग रहे एक आरोपी को दबोच लिया। सूचना पर सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह, गणेश धपोला, विनोद कुमार के साथ पहुंचे और जानकारी ली।‌बस को डीडी चौक पर लेकर पहुंचे। यहां पर सीपीयू इंचार्ज ने आरोपी से पूछताछ कर अन्य युवकों की जानकारी ली। सीपीयू इंचार्ज ने बताया कि युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बस भी पुलिस ने कब्जे में ले ली।
बाद में चालक और परिचालक ने बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर दिया।
इधर चालक परिचालक ने घटना से अपने अधिकारियों को अवगत करा दिया। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी ह

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर