20.2 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Crimson World School में “स्वस्थ बालक, सशक्त राष्ट्र” की भावना के साथ एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।’ इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हमारे विद्यालय में दिनांक 13 मई 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार दिशा टीम एवं डॉ. जयंत नंद जोशी के निर्देशन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में स्थानीय सरकारी  स्वास्थ्य संस्थान से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया। शिविर में छात्रों  का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, शिविर में छात्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें आँखों की जाँच, दंत परीक्षण एवं बीएमआई जैसी जाँचें शामिल थीं। साथ ही स्वच्छता, पोषण एवं नियमित व्यायाम के महत्व पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

छात्रों को संतुलित आहार लेने, रोजाना योग करने और नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच करवाने की सलाह दी गई। अभिभावकों के लिए भी एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें एचआईवी के प्रति आवश्यक जानकारी एवं जागरूकता भी प्रदान की गई।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के बच्चों और उनके परिवारों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।  सभी ने शिविर की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समय-समय पर करते रहने की बात कही।

अंत में, प्रधानाचार्य महोदया ने सभी चिकित्सकों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर