-जन समूह ने आयुक्त दीपक रावत को सौंपा ज्ञापन, विरोध में नैनीताल शहर बंद
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आने के बाद बीते देर रात्रि बुधवार को नगर में भारी तनाव फैल गया। गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में लोगों ने दुकानों में तोडफ़ोड़ की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित ७६ वर्षीय ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आज गुरुवार को सांप्रदायिक बवाल के बाद बृहस्पतिवार को आक्रोशित भीड़ में मल्लीताल बाजार में सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में माल रोड होते हुए कमिश्नरी पहुंचे और आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर आरोपी को फांसी की सजा की मांग की। सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में पुलिस तैनात की गई है, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और आरोपी के घर के पास भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और पुलिस तैनात की गई है।
एसपी यातायात और क्रीम जगदीश चंद्र ने कहा कोतवाली क्षेत्र 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
गया है। बालिका का मेडिकल कर लिया गया है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कठोर कार्रवाई के लिए न्यायालय से मांग की जाएगी। शांति व्यवस्था बनी रहे उसके लिए पुलिस तैनात की गई है।

भाजपा नेता संजय वर्मा ने कहा दुष्कर्म के दोषी के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई तत्काल की जाए और समुदाय विशेष का सत्यापन कराया जाए। भाजपा नेता दया कृष्ण पोखरिया ने कहा विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा जो घटना को अंजाम दिया गया है उसे कतई माफ नहीं किया जाएगा। घटना के विरोध में व्यापार मंडल मल्लीताल किशन नेगी और तल्लीताल मारुति नंदन शाह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर घटना का विरोध करते हुए बाजार बंद का ऐलान किया।
नैनीताल पूर्ण रूप से बंद रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर भारी पुलिस तैनात रही। इस दौरान प्रशासनिक टीम में एडीएम फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा, व सीओ प्रमोद साह तैनात रहे।
घटना को लेकर पर्यटन पर पड़ सकता है असर
नैनीताल। सरोवर नगरी जैसे शांत शहर में इस घटना पर दाग लगा दिया है और इससे पर्यटन सीजन पर भी असर पड़ सकता है वैसे ही व्यापारी सफर कर रहा है। ऐसे में और व्यापार चौपट होने के आसार है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस तैनात
नैनीताल। घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। साथ ही अफवाहों से बचने की भी अपील की है। साथ ही आश्वासन दिया है कि दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रात करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर जमकर बवाल
नैनीताल में बुधवार को सांप्रदायिक तनाव फैल गया। रात करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर जमकर बवाल हुआ। उस्मान नाम के बुजुर्ग ठेकेदार पर एक बालिका से दुष्कर्म करने का आरोप लगा। बालिका से दुष्कर्म की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर जमा हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। नैनीताल में गाड़ी पड़ाव में घरों में तोडफ़ोड़ कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई। तभी कुछ भीड़ कम हुई। हालांकि पुलिस के लाठी चलाने पर कई हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे और दोबारा कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए।
हिंदूवादी संगठन ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहर का माहौल खराब होने पर पूरा बाजार बंद हो गया। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली।
वाहन गिराए, घरों के तोड़े शीशे
उग्र भीड़ ने गाड़ी पड़ाव बाजार में खड़े वाहन गिरा दिए। वहां दुकानों के आगे रखे सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया। साथ ही कई घरों पर ईंट पत्थर फेंके। इस दौरान कई घरों के शीशे टूट गए। तब पुलिस ने वहां से अराजकता फैला रहे लोगों को खदेड़ा। उग्र भीड़ ने 500 मीटर तक अराजकता फैलाई। कोतवाली और गाड़ी पड़ाव तक कई बार उग्र लोग आते-जाते रहे और पत्थर चलाते रहे। पुलिस एक जगह से भीड़ को हटाती तो लोग दूसरी ओर एकत्र हो जा रहे थे। गाड़ी पड़ाव में मकानों पर पथराव के बाद लोग दहशत में आ गए। वहां रहने वाले परिवार खिड़की से ऐसा न करने की गुहार लगाते रहे। पुलिस पहुंची तो भीड़ यहां से भागी।