9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Pantnagar : नगला सीट पर भाजपा से सचिन और गौरी के बीच टक्कर, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

टिकट की चाह में दोनों नेताओं ने देहरादून में डाला डेरा

न्यूज प्रिन्ट, पंतनगर/रुद्रपुर। नगला नगर पालिका सीट पर भाजपा से टिकट पाने की चाह में नेताओं ने अपनी-अपनी गोटियां बिछाना शुरू कर दिया है। इन नेताओं में से कुछ ने देहरादून में डेरा भी डाला हुआ है। सूत्रों की माने तो नगला सीट से भाजपा की टिकट के सबसे करीब सचिन शुक्ला हैं। जबकि, सुरेश गौरी भी उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं। टिकट के लिये दोनों ही नेताओं के बीच कड़ी टक्कर बतायी जा रही है। दरअसल, कुछ दिन पूर्व जब शासन ने अधिसूचना जारी की थी तो नगला नगर पालिका की सीट को पिछड़ी जाति घोषित कर दिया था। जिससे वहां के दावेदारों में मायूसी फैल गई थी और आपत्ति दर्ज करा दी थी। आपत्तियों की सुनवाई के पश्चात शासन ने नगर पालिका नगला की सीट सामान्य घोषित कर दी। जैसे ही दो दिन पूर्व नगला नगर पालिका की अध्यक्ष पद की सीट सामान्य घोषित हुई तो मानो दावेदारों में हलचल मच गई और वह लाव लश्कर के साथ देहरादून पहुंच गए।

भाजपा की ओर से टिकट पाने वालों की चाह में तमाम नेताओं ने जोड़ तोड़ शुरू कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे सचिन शुक्ला और भाजपा नेता सुरेश गौरी की होती रही है। सचिन शुक्ला लंबे समय से वहां एक्टिव हैं तो सुरेश भी अपनी सक्रियता दर्ज कराते रहे हैं। कोरानाकाल के दौरान सचिन ने वहां के लोगों को मदद पहुंचाने से लेकर नगला के तमाम आन्दोलन में अपनी भूमिका स्थापित की है। सचिन ने न्यूज प्रिन्ट संवाददाता से बातचीत में कहा कि उन्होंने लंबे समय से नगला क्षेत्र में कार्य किया है। वे वहां के लोगों को भतिभांति जानते हैं। कोरोनाकाल में भी उन्होंने लोगों की मदद करने के साथ-साथ भाजपा की नितियों को वहां के लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। कहा कि भाजपा से विधायक रहते हुये उनके चाचा राजेश शुक्ला ने वहां के लोगों की सेवा की है। कहा कि वे वहां के लोगों के सुख-दुख को बेहद करीब से जानते हैं। कहा कि उन्होंने संगठन के सभी शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी ठोक दी हैं। कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि संगठन उनको टिकट देकर अपना आशीर्वाद देगा। उधर, भाजपा नेता सुरेश गौरी ने कहा कि वह नगला क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भली-भांति वाकिफ हैं और यदि आलाकमान उन पर विश्वास जताकर उन्हें चुनावी समर में उतारता है तो वह संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। साथ ही जन समर्थन के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। तथा नगला के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि नगला उनकी पैतृक भूमि है और वह जमीनी स्तर पर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। गौरी ने वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण पंत के साथ देहरादून में आला नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने कहा की जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि दोनों ही दावेदार टिकट के लिये जोर लगा रहे हैं। अब पार्टी हाईकमान किसके नाम पर मोहर लगाएगी, यह तो समय के गर्भ में है

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर