कोतवाली पुलिस, सीपीयू और व्यापार मंडल ने लिया साझा संकल्प
रुद्रपुर। शहर में नशे के बढ़ते खतरे के खिलाफ एक सार्थक पहल के तहत कोतवाली पुलिस, सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू), एएनटीएफ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज, खासकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना रहा।
रैली की शुरुआत इंदिरा चौक से हुई, जो मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों और व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
रैली का नेतृत्व कोतवाल मनोज रतूड़ी ने किया। उनके साथ एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी होशियार सिंह, जितेंद्र कुमार खत्री, प्रदीप कोहली, सुरेंद्र सिंह रिंगवाल, एसआई नवीन जोशी, व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि पुलिस विभाग नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने जोर दिया कि केवल दंडात्मक कार्रवाई से नहीं, बल्कि जन-जागरूकता से भी इस सामाजिक बुराई को रोका जा सकता है।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी रैली में सक्रिय भागीदारी करते हुए अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना जरूरी है।
रैली में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की और समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया।
