ढोल-नगाड़ो के साथ मिठान वितरित, विधायक और पूर्व विधायक ने दी शुभकामनायें
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। रुद्रपुर सिटी क्लब के सदस्य पद के लिए बीते दिवस मतदान हुआ और देर शाम परिणाम की घोषणा की गई। जैसे ही चुनाव अधिकारी बरीत सिंह सिंह और सचिव अशोक सिंघल ने विजेता प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ जमकर जश्न मनाया और सिटी क्लब के सदस्य बने विजेताओं को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

सिटी क्लब के चुनाव संपन्न होने पर विधायक शिव अरोरा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी को शुभकामनाएं दी। सिटी क्लब का चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों में संजय ठुकराल ने सर्वाधिक मत प्राप्त किये। सिटी क्लब में 546 सदस्य हैं और 444 मत डाले गए थे। जिसमें से संजय ठुकराल को 388 मत प्राप्त हुए।
उन्होंने शानदार जीत हासिल की। वहीं विजय अग्रवाल को 210 और केवल इशपूजानी को 206 मत प्राप्त हुए और दोनो चुनाव हार गए। ठुकराल के अलावा जीते हुए प्रत्याशियों में राजेश घीक बल्लू को 343, मनीष गगनेजा को 338, पंकज बांगा को 361, सुरेश ढींगरा बाबू को 301, नरेंद्र बंसल को 296, सुखदेव सिंह भल्ला को 291 और अनुज अग्रवाल को 274 मत प्राप्त हुए। इस तरह सिटी क्लब में अब सदस्यों का कोरम पूरा हो चुका है। विधायक तिलक राज बेहड़, डीएम और एसएसपी के साथ अब यह 8 नव निर्वाचित सदस्य मनोनीत हो चुके हैं। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही ढोल नगाड़े और आतिशबाजी शुरू हो गई सभी ने मिष्ठान का वितरण किया।
विधायक शिव ने कहा कि सिटी क्लब की बेहतरी के लिए पूरी टीम के साथ मिलकर कार्य किए जाएंगे। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी सभी जीते हुए सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरी टीम मिलकर सिटी क्लब का और विकास करेगी तथा आम जनमानस को भी राहत पहुंचाएगी।