17.4 C
Rudrapur
Friday, March 21, 2025

सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र, रुद्रपुर(महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित) द्वारा किया गया पहला नेत्रदान…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

नेत्रदान कर अमर हो गई श्रीमती कैलाश बनती स्वरूप

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। श्रीमती कैलाश वंती स्वरूप, पत्नी स्व श्री चोथू राम ग्रोवर,निवासी वसुंधरा फेज दो रुद्रपुर उधम सिंह नगर द्वारा 82 वर्ष की उम्र में नेत्रदान कर समाज में अनुकरणीय पहल की । इनके नाना डॉक्टर शांति स्वरूप भूटानी इंडियन नेशनल आर्मी में रहते हुए जीवन पर्यंत देश सेवा में रहे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे।  दुख की घड़ी में भी समाज के प्रति समर्पित ग्रोवर परिवार के अनिल ग्रोवर,विमल ग्रोवर, श्री संजय ग्रोवर एवम गगन ग्रोवर ने अपनी माता जी की इच्छानुसार नेत्रदान करा कर नेत्रदान का संकल्प पूरा कराया गया। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी आर मित्तल  नेत्रदान केंद्ररुद्रपुर की टीम के द्वारा डा एल एम उप्रेती की देख रेख मे  नेत्र दान तकनीशियन श्री मनीष रावत और काउंसलर सतेंद्र मिश्रा द्वारा नेत्र दान संपन्न कराया गया।

add:

अब कैलाश वंती द्वारा दान किए गए नेत्रों को सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को भेजा जाएगा  जिन्हें दो से लेकर चार लोगों में प्रत्यारोपित कर उन्हें रोशनी प्राप्त हो सकेगी। नेत्रदान के पश्चात उपस्थित परिजनों को अंगदान के संबंध में डा उप्रेती द्वारा जानकारी भी दी गई, और अपनी पुस्तक” रक्तदान से अंगदान की ओर” भेंट की तथा परिवार को धन्यवाद किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री एस के मित्तल,श्री गोबिंद लाल ग्रोवर , हरीश ग्रोवर,*सोचो डिफरेंट* संस्था के श्री संदीप चावला, श्री विकास भूसरी, श्री अनिल ग्रोवर, बिमल ग्रोवर, गगन ग्रोवर, श्री जीवन  ठकुराल सहित बड़ी संख्या नाते रिश्तेदार उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर