न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। स्वावलंबन भारत स्वदेशी जागरण मंच के उत्तराऽंड प्रांत समन्वयक नियुक्त हुए पदम शर्मा एवं श्वेता तिवारी का महापौर विकास शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण महासभा की ओर से स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया। गल्ला मण्डी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि पदम शर्मा एवं श्वेता तिवारी को स्वावलंबन भारत स्वदेशी जागरण मंच का प्रांत समन्वयक बनाया जाना ब्राम्हण समाज के लिए गर्व की बात है
उन्होंने कहा कि ब्राम्हण समाज आज एकजुट हो रहा है। इस एकजुटता को आगे भी बनाये रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी संगठन की सहभागिता बढ़ाई जायेगी। उन्होंने नवनियुक्त प्रांत समन्वयक पदम शर्मा और श्वेता तिवारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुकेश वशिष्ठ संस्थापक, अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, संजीव शर्मा प्रदेश महामंत्री, संदीप मिश्रा प्रदेश मंत्री, गजानंद शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, इंद्रेश मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नितिन कौशिक नगर अध्यक्ष, विश्वनाथ शर्मा, डॉ. राहुल भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धीरू त्रिपाठी मीडिया प्रभारी, देवेंद्र कौशिक, राज बहादुर शर्मा, अनुज पाठक, सुनील शर्मा, राहुल तिवारी, सुरेश चंद शर्मा, देव मेनन, प्रदीप शर्मा, नवीन नैनवाल, अनुज शर्मा, विजय बाजपेई, रामकिशन शर्मा, गोविन्द शर्मा सुशील शर्मा, कृष्ण वत्स, प्रदीप शर्मा, शुभम शर्मा, सौरभ शर्मा पार्षद, आशुतोष शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।