न्यूज़ प्रिंट, दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गए। युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। लेकिन दोनों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
नहाने के दौरान गंगा में बहे दो युवक
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के चार युवक ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे। रविवार सुबह सभी युवक नहाने के लिए शिवपुरी चले गए। नहाने के दौरान आकाश (23) पुत्र इन्दरपाल और सचिन (23) पुत्र राम तीरथ तेज बाहव की चपेट में आ गए। इससे पहले आकाश और सचिव के साथी उनकी मदद कर पाते दोनों तेज बाहव में दूर चले गए।
तलाश में जुटी SDRF की टीम
सचिव और आकाश के दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम दोनों युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। लेकिन दोनों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।