24.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Roorkee: दबंगों ने घर में घुसकर की लाठी-डंडों से मारपीट, चार गंभीर रूप से घायल… पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुड़की- की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र मे स्कॉर्पियो बाईक की टक्कर के बाद अब एक बार फिर से दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। जिसमें एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं जिसमे से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी है।

दबंगों ने घर में घुसकर की लाठी-डंडों से मारपीट

दो दिन पहले ही गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला में एक काले रंग की तेज गति से दौड़ रही स्कॉर्पियो ने बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं गुस्साए कुछ युवकों ने हथौड़े से कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। ये कार पाडली गुर्जर निवासी व्यक्ति की बताई गई थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को कोतवाली लाकर खड़ा कर लिया था। अब मामले में नया मोड़ आया है। बताया गया है कि इस कार के स्वामी और उनके साथियों द्वारा कार तोड़ने के आरोप में पूर्व प्रधान के घर पर आकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिसमें हमला करने वाले युवकों से घर की महिलाएं भी संघर्ष करती नजर आ रही हैं। बताया गया है कि इस मारपीट में एक पक्ष के सरफराज, मशरूफ इकबाल और अजीम इकबाल को चोटें आईं। दूसरे पक्ष से आमिर नाम का युवक घायल हुआ। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां अजीम इकबाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई इसके साथ ही कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर तैनात किए गए हैं। वहीं ये पूरा विवाद तेलीवाला और पाडली गांव में चर्चाओं का विषय बना रहा। इस संबंध में सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर