11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur : उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की रुद्रपुर ईकाइ का गठन, पढ़े पूरी जानकरी…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शहर के होटल अम्बर में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्षत राजकुमार फुटेला ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की रूद्रपुर नगर ईकाइ का गठन किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से अजय चढ्डा को अध्यक्ष, गुरविंदर सिंह गिल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल भारती व भानु प्रकाश चुघ को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा को महामंत्री, चंद्रसेन गंगवार को सचिव, रंजीत कुमार को कोपाध्यक्ष, कश्मीर राणा को उपसचिव व अनुज सक्सेना को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

इस दौरान फुटेला जी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लगातार सामाजिक मुद्दों को उठाता रहता है जिसके चलते उसे कई बार बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पत्रकारों का संगठित होना आवश्यक है। संगठन के माध्यम से सरकार व प्रशासन के सामने पत्रकारों की समस्याओं और मांगों को मजबूती से रखा जाएगा। वहीं वर्मा जी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की नींव होता है। पत्रकार सभी की आवाज को बुंलद करता है पर उसके अधिकारों के लिए आवाज उठाने कोई नहीं आता। इसलिए अब संगठन के माध्यम से हर उस पत्रकार की मदद की जाएगी जो मजबूती से सामाजिक मुद्दे उठाता है जो हर दबे, कुचलते, शोषित वर्ग की आवाज बनता है।
बैठक का संचालन उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष कंचन वर्मा ने किया। इस दौरान सभी ने मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकमनाएं दी।
बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, संरक्षक हरविंदर सिंह चावला, ललित शर्मा, सदस्य बबलू पाल, सत्यजीत, नितिन सिंघल, हिमांशु नरूला, मुकेश ठुकराल, राहुल पोद्दार, मधुरदीप सिंघल, विरेन्द्र आर्य, प्रदीप मण्डल, विरेश कुमार सिंह, शिवम दास, रामपाल सिंह धनगढ़, अंकुर चुघ आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर