ऑडियो टेप बना आफत, मीना ने माफ करने से किया इनकार
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ऑडियो प्रकरण के शोर के बीच पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, गुरुवार शाम को ठुकराल की मां कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा से माफी मांगने उनके घर पहुंची थीं। हालांकि, मीना शर्मा ने ठुकराल को किसी भी हाल माफ करने से इनकार कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार उनका रक्तचाप बढ़ गया है। बता दें कि ऑडियो वायरल होने के बाद से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल काफी चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा है कि ऑडियो में ठुकराल ने कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। सच्चाई जो भी हो, ऑडियो टेप ठुकराल के लिए आफत बन गया है।
मीना शर्मा ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। चर्चा है कि ठुकराल की कांग्रेस में एंट्री पर भी इसी ऑडियो टेप ने ब्रेक लगाया है। चूंकि ऑडियो टेप काफी वायरल हो चुका है और इससे ठुकराल की छवि भी धूमिल हो रही है, ऐसे में उनकी मां ने गुरुवार को मीना शर्मा और उनके पति से उनके घर मुलाकात की। इस दौरान ठुकराल की मां दर्शना ठुकराल ने मीना से माफी मांगी।
उन्होंने कहा कि उनको कुछ भी मालूम नहीं है, अभी कुछ लोगों से सुना तो वह मिलने आईं हैं। इस मीना ने कहा कि आपको नहीं पता कि आपके बेटे ने किस प्रकार मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला है। आप पहले ऑडियो टेप में बोली जा रही बातचीत को सुनाई, और अपनी पोतियों को इसे नहीं सुनवाये। ठुकराल ने जिस तरह से मेरे पति के स्वास्थ्य और मेरे चरित्र को धूमिल किया है, उसके लिए वो उनको कभी माफ नहीं करेंगी। काफी देर की बातचीत के बाद भी मीना ने माफी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ठुकराल की मां अपने घर लौट गयीं। इसके बाद शुक्रवार सुबह उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गयी, जिस पर उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठुकराल की मां की तबीयत बिगडऩे की खबर पर तमाम लोगों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना है। उधर, पूर्व विधायक ठुकराल ने ऑडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाये जाने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि ऑडियो टेप की जांच के लिए ठुकराल ने पुलिस को तहरीर दी है।