परिजनों में मचा कोहराम, चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आज तड़के किच्छा बायपास रोड पर तेज गति से आ रही बस ने एक कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक युवक की मौत हो गई । मृतक युवक चार बहनों का इकलौता भाई था और परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक रमपुरा निवासी 22 वर्षीय आकाश कोली पुत्र रामपाल कार चालक था। आज प्रात: लगभग 4:00 बजे के आसपास वह अपने घर से गंगापुर से हल्द्वानी के लिए सवारियां लेने जा रहा था, जैसे ही वह गंगापुर मोड़ पर पहुंचा तो तेज गति से आ रही एक प्राइवेट बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए ।घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सैकडो लोगों का जमावड़ा पीएम हाउस में लग गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।