न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वार्ड नं-01 से संभावित पार्षद प्रत्याशी रामकृष्ण सैनी के कथित प्रयास से पीडब्लूडी के द्वारा तीन पानी डैम पर मिट्टी डालने का काम किया गया। काफी लंबे समय से लोगों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा था जिसको देखते हुए सैनी ने पीडब्लूडी में भागा दौड़ी करके आज समस्या का समाधान किया। सैनी ने कहा कि आने वाले माह में छठ का महापर्व आ रहा है। जिसको देखते हुए सैनी ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी में दौड़ भाग करके पास करवाया और आज पीडब्ल्यूडी के द्वारा मिट्टी डालने का काम किया गया है। जिससे लोगों में काफी हर्ष का विषय बना हुआ है।
क्योंकि लोगों को आए दिन काफी कठिनाइयों का पर सामना करना पड़ रहा था। क्योंकि आए दिन टुकटुक पलट जाते थे लोगो की गाडिय़ां भी फाश जाती थीं जिसको देखते हुए आज मिट्टी डालने का काम किया गया है। एक तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात करते हैं और एक तरफ अधिकारी उनकी बातों की अनदेखी कर रहे हैं। इस दौरान सुदर्शन प्रजापति, अंकित सैनी, राजीव सिंह, लेखराज सैनी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।