न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। 31 जनवरी से 3 फरवरी तक केरल के कूर्णाकुलम में आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर्स ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 1800 से ज्यादा 35 से 95 वर्ष तक के सीनियर खिलाडिय़ों के साथ उत्तराखंड पांचवें स्थान पर रहा। पूरे देश में होने वाले इस आयोजन में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के वेटरन खिलाडिय़ों ने अपना जलवा कायम कर दिया। ऊधम सिंह नगर के सीनियर युवा और जांबाज खिलाड़ी भावना गढिय़ा तीन स्वर्ण, डॉ हरिमोहन आर्य ने एक कांस्य, घनानंद पांडे को दो रजत पूर्व नौसेनिक प्रेम सिंह देवपा ने अपने 22 राष्ट्रीय मास्टर्स ऐथलेटिक्स में दो कांस्य पदक जीत कर जवाहर नगर क्षेत्र का नाम रोशन किया। आर मैसी डॉ हरिद्वार शुक्ला और गोविंद मेहता भी प्रतिभाग किया था। जिला मास्टर्स खिलाड़ी संगठन ऊधम सिंह नगर ने अच्छे प्रयास करने वाले खिलाडिय़ों का अभिनंदन 9 तारीख को किया जाएगा। पूर्व सैनिक लीग नौसैनिक वेटरन गिरधर सिंह ने कहा कि यह जनपद के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि जब खेलों के क्षेत्र में इस उम्र में भी जनपद के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि शिक्षा स्वास्थ्य और खेल को जीवन में आत्मसात कर सकें ।
Rudrapur : राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड का जलवा, पढ़े पूरी खबर…
