कार्यवाही की मांग को लेकर पीडि़त परिजन पहुंचे सिडकुल चौकी
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। काम की तलाश में एक युवक सिडकुल में घूम रहा था। जब उसे काम नहीं मिला तो थक हार कर वह सड़क किनारे बैठ गया ।इसी दौरान तेज गति से जा रहे अनियंत्रित केंटर ने उसे रोंद दिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आज भाजपा नेता सुरेश गौरी के नेतृत्व में तमाम पीडि़त परिजन सिडकुल चौकी पहुंचे और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक शिमला बहादुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार काम की तलाश में सिडकुल गया था। उसकी पत्नी अपाहिज है और उसका एक लड़का और दो लड़कियां हैं।

रोजाना की तरह वह सिडकुल में काम ढूंढ रहा था जब काफी देर तक उसे काम नहीं मिला तो वह सिडकुल स्थित वोल्टास मोड पर सड़क किनारे बैठ गया ।तभी दिल्ली नंबर के कैंटर ने उसे रोंद दिया। जिसमें वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
आज भाजपा नेता सुरेश गौरी के नेतृत्व में मृतक के परिजन सिडकुल चौकी पहुंचे और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बेहद गरीब परिवार है और पूरे परिवार का भरण पोषण धर्मेंद्र ही करता था। अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पुलिस ने चालक को मय वाहन के हिरासत में ले लिया है, और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है