न्यूज प्रिन्ट संवाददाता रुद्रपुर। पहाडग़ंज में किशोरी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। किशोरी को उसके माता-पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। सोमवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग का है। पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि मृत किशोरी का प्रेम प्रसंग था, जिससे उसके माता-पिता नाराज थे। जिसके बाद मृतका के पिता शफी अहमद ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर २३ व २४ फरवरी की मध्य रात्रि को गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शफी अहमद व उसकी पत्नी खातून जहां को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया है। दरअसल, पहाडग़ंज निवासी शफी अहमद की नाबालिग बेटी की मौत के बाद उनके द्वारा उसके शव को रामपुर में दफनाने के लिये ले जाया गया। उनके पीछे कॉलोनी के लोगों को शक हुआ तो परिजनों ने बेटी के फांसी लगाकर जान देने की बात कही गयी। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रामपुर जाकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पुलिस ने बताया कि लड़की का कॉलोनी के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, कमाल हसन, केसीआर आर्या, नवीन बुधानी, अमित जोशी, महेंद्र कुमार, ममता आर्या, दीप चन्द्र शामिल रहे।