न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा, रुद्रपुर द्वारा संचालित विवेकानन्द सेवा केंद्र के द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 2 मार्च 2025 को नाप लिए गए 24 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए और उन्हें मौके पर ही चलवाकर उनकी सुविधा का आकलन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कश्मीर सिंह विर्क (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद उत्तराखण्ड ईस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) थे। उनके साथ रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा एवं प्रान्तीय वित्त सचिव दीपक अरोरा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर विवेकानन्द सेवा केंद्र के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि यह प्रकल्प वर्ष 2016 से सतत जारी है और इसके माध्यम से अब तक 600 से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रदान किए जा चुके हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह इस सत्र 24-25 का चौथा शिविर था, और इस सत्र में अब तक कुल 123 दिव्यांगजनों को सहायता दी जा चुकी है। शाखा कोषाध्यक्ष अभि अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजनों की सहायता करना केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा नैतिक दायित्व भी है। यह कार्य हमें सिखाता है कि सच्ची खुशी केवल अपने लिए जीने में नहीं, बल्कि दूसरों की मुस्कान का कारण बनने में है। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कश्मीर सिंह विर्क ने भारत विकास परिषद के इस सेवा कार्य कि सराहना करते हुए सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की, नरेंद्र अरोरा ने अपने सम्बोधन में इस प्रकल्प की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सेवा केंद्र के कोषाध्यक्ष विमल अरोरा ने मुख्य अतिथि कश्मीर सिंह विर्क को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसी कार्यक्रम में शाखा सदस्य शीश पाल सिंह को विकास रत्न बनने पर विशेष सम्मान दिया गया। दिव्यांगजनों की सहायता में टेक्नीशियन दीपक असवाल एवं बिनोद का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कृत्रिम अंगों को माप और अनुकूलता के अनुसार तैयार किया।
इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य सीए हरनाम चौधरी, जिला समन्वयक मनोज अरोरा, नेत्रदान के प्रान्तीय संयोजक अमित गंभीर, प्रान्तीय दायित्वधारी संजय राधू, वीरेंद्र सुखीजा, संजय खेड़ा और शाखा सदस्य अरविन्द अग्रवाल, अक्षय माहेश्वरी, सौरभ अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, राजेश छाबड़ा, संदीप शर्मा, राजेन्द्र खुराना सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य गौतम ने कुशलता पूर्वक किया। स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित भारत के संकल्प के साथ यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा।