29.1 C
Rudrapur
Thursday, July 17, 2025

Rudrapur: ग्राम पंचायत शहदौरा से प्रधान पद के प्रत्याशी फुरसत अली का प्रचार जोरों पर, ग्रामीणों का मिल रहा भरपूर समर्थन

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर, न्यूज़ प्रिन्ट। ग्राम पंचायत शहदौरा से प्रधान पद के प्रत्याशी फुरसत अली ने अपने जनसंपर्क अभियान को गति दे दी है। गरीब परिवार में जन्मे फुरसत अली को गांववासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। डबरी बस्ती, चुंगी बस्ती, सेमलपुरा, इमामनगर घेरा और फार्म शहदौरा जैसे क्षेत्रों में जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव की अधिकांश आबादी खेतिहर मजदूरों की है और फुरसत अली भी ऐसे ही एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे फुरसत अली को लोग एक ईमानदार और जमीनी प्रत्याशी के रूप में देख रहे हैं।

फुरसत अली का कहना है कि गांव की बड़ी आबादी जिन जमीनों पर वर्षों से रह रही है, उनके पास उसका मालिकाना हक नहीं है। यह समस्या उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही उन्होंने कई ठोस व लोक-कल्याणकारी वादे भी किए हैं, जिनमें हर घर तक वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन पहुंचाना, गांव की साप्ताहिक सफाई व्यवस्था, 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा की सुविधा, गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बैंक की स्थापना, एनआरएलएम व रीप योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना और गरीब बेटियों की शादी में सहयोग शामिल हैं।

फ़ोटो: गांव में लोगों से मिलते प्रधान पद के प्रत्याशी।

फुरसत अली का कहना है, मैं नेता नहीं, गांव का बेटा बनकर सेवा करना चाहता हूं। अब तक कई उम्मीदवारों को आपने देखा है, इस बार मुझे भारी बहुमत से जिताइए और मेरे 5 साल के कार्यकाल को देखकर मूल्यांकन कीजिए। ग्रामीणों में भी उन्हें लेकर उत्साह है और वे बदलाव की उम्मीद के साथ इस बार एक ईमानदार युवा प्रत्याशी को मौका देने का मन बना चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर