न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा छात्रवृति प्रतियोगिता का आयोजन सिटी कलब मे किया गया।इस प्रत्योगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 5 से कक्षा 8 तक और जरूरत मंद बच्चों ने के 125 होनहार भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम आए २० फीसदी प्रतिशत बच्चों की वार्षिक फीस हेल्पिंग टैंड संस्था द्वारा भरी जाएगी। उन्होंने बताया 1 कि इस प्रत्योगिता के माध्यम से वे प्रत्येक वर्ष 25 से 30 बच्चों का भविष्य सँवारने का उद्देश्य रखती हैं। साथ ही संस्था की सचिव ने बताया कि वे लोग पूरे वर्ष शहर के जरूरतमंद बच्चों और स्कूलों की विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा सहयोग करते रहते हैं, इस मौके पर संस्था की कोषाध्यक्ष ने बताया कि पूरे साल के कार्यक्रमों के लिए, संस्था ‘विंटर कार्निवल” के नाम से सिर्फ एक फंड रेजिंग इवेंट करते है।कि उस इवेंट में सहयोग कर देकर वे संस्था का मनोबल बढाएँ ।इस मौके पर वहाँ नैन्सी बंसल, नेहा दुरिया, शिवाली गोयल, मानसी गोयल खन्डेलवाल, खुशबू अग्रवाल, सृष्टी मित्तल, राधिका अग्रवाल, जूही गोयल, विदूशी अग्रवाल थे