न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। भूरारानी रोड पर महापौर विकास शर्मा ने भारतीयम इंटरनेशल स्कूल की नई किड्स शाखा भारतीयम इकेबाना का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने नई ब्रांच के शुभारमभ पर विद्यालय संचालक गुरजीत सिंह एवं भरत गोयल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के बेहतर भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। महापौर ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और स्कूल में बच्चों के लिए की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की।
विद्यालय की नई शाखा का उदघाटन करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि लम्बे समय से भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपना अग्रणी योगदान दे रहा है। भारतीयम ने गुणवत्तापरक शिक्षा से शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं। यह विद्यालय आधुनिक ज्ञान के साथ भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम भी बखूबी कर रहा है। लालपुर में भारतीयम स्कूल की स्थापना के बाद से विद्यालय के बच्चों ने अलग अलग क्षेत्रों में बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज विद्यालय ने अपनी किड्स शाखा का शुभारम्भ किया है, निश्चित ही विद्यालय का यह प्रयास नौनिहालों के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक भरत गोयल ने बताया कि भारतीयम की नई शाखा को नये कांसेप्ट के साथ शुरू किया गया किया गया है इसमें थीम बेस स्टडी को प्राथमिकता दी गयी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को यहां पर शिक्षा का अलग ही माहौल देखने को मिलेगा। उत्तराखण्ड में इस तरह का यह पहला कांसेप्ट है। जिसमें बच्चों को प्राचीन शिक्षा पद्धति से भी जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में बच्चों की शिक्षा से लेकर मनोरंजन और स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा गया है। हमारी ईमानदार कोशिश है कि बच्चों को पढऩा चाहिए उनको वैसा माहौल दिया जाये। हमारा काम बच्चों को सिर्फ पढ़ाना नहीं बल्कि उन्हें मोटिवेट करना है ताकि वो खुद पढऩे में रूचि दिखाये। विद्यालय परिसर शाम को भी बच्चों और अभिभावकों के लिए खुला रहेगा। बच्चे और अभिभावक शाम को भी यहां सीखने और सिखाने के लिए समय दे सकते हैं। विद्यालय के परिसर को प्रकृति से जोडऩे का भी प्रयास किया गया है। हमारा प्रयास है कि बच्चा यहां से सफल होकर तो निकले ही साथ ही उसके भीतर प्रसन्नता और आत्म संतुष्टि का भी भाव हो।
इस अवसर पर पारस चुघ, अमित जिंदल, मयंक अरोरा, जिम्मी बांगा, भरत शाह, हिमांशु शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।