30.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Rudrapur: लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या

अवश्य पढ़ें

फ्लाईओवर के पास घेरकर किया हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में

रुद्रपुर। रुद्रपुर से काम खत्म कर घर लौट रहे एक युवक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम भैंसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र मोहनलाल के रूप में हुई है। सूरज रुद्रपुर के एक शोरूम में कार्यरत था और प्रतिदिन बाइक से अप-डाउन करता था।

8 जुलाई की शाम वह रुद्रपुर से बिलासपुर लौट रहा था, तभी फ्लाईओवर के पास घात लगाए आधा दर्जन हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में सूरज को पहले बिलासपुर, फिर रामपुर और उसके बाद रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र का होने के चलते बिलासपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर और संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।

“बाइक से लौट रहा था सूरज… मौत ने घेर लिया”

सिर्फ 19 साल की उम्र थी सूरज की। हर दिन की तरह उस दिन भी काम खत्म कर घर लौट रहा था। लेकिन किसे पता था कि रास्ते में उसका इंतज़ार मौत कर रही है।

फ्लाईओवर के पास अचानक आधा दर्जन हमलावरों ने उसे घेर लिया। लाठी, डंडों और धारदार हथियारों की बरसात में उसका शरीर लहूलुहान हो गया। अस्पताल दर अस्पताल इलाज चलता रहा — लेकिन सूरज नहीं बच सका।

आज घर में मातम पसरा है, मां की आंखें सूख चुकी हैं, पिता की जुबान थम गई है। सूरज अब कभी वापस नहीं आएगा… परिजन बस एक सवाल पूछ रहे हैं — “आख़िर उसका कसूर क्या था?”

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर