न्यूज़ प्रिंट,रूद्रपुर। करतारपुर रोड सुआनगला में प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर में सावन की महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और समाजसेवी सुधीर अरोरा व राजकुमार भुसरी ने भी प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर में पहुंच कर सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक और पूजा अर्चना की तथा भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि अपनी संस्कृतिक को संजाये रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि धर्म की राह पर चलने वाला हर चुनौती को पार कर जाता है। उन्होंने मंदिर में भंडारे के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान बंटी कोली ,ललित बिष्ट , विशाल मेहरा आदि भी मौजूद थे।