9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Rudrapur: कूड़े के पहाड़ से निजात दिलाने पर डीएम को किया सम्मानित…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

कांग्रेसियों के शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त और सह नगर आयुक्त का भी जताया आभार

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -किच्छा रोड स्थित कई वर्षों से शहर का नासूर बने कूड़े के पहाड़ को आखिरकार जिला प्रशासन ने हटा ही दिया ।ऐसे में वहां रह रहे हजारों लोगों ने राहत की सांस ली तो वही इस गंदगी के ढेर से मुक्ति दिलाने पर कांग्रेसियों ने भी हर्ष जताया और पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम उदय राज सिंह को बुके भेंट कर वह शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि काफी वर्ष पूर्व जब वह लखनऊ के नगर आयुक्त थे तो इस प्रकार की समस्या वहां भी सामने आई थी। जहां लखनऊ शहर में 20 लाख टन कूड़े का ढेर एकत्र था ,जिसे उन्होंने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और एक वर्ष के भीतर 20 लाख टन कूडे का ढेर साफ कर दिया।

add:

जबकि  रुद्रपुर में यह कूड़ा एक लाख टन था। डीएम उदयराज ने कहा कि अब नए कूड़े से निपटने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है जिसके लिए किच्छा में स्थान चिन्हित कर लिया है। शीघ्र ही यह योजना अमल में लाई जाएगी और शहर को कूड़ा-करकट मुक्त किया जाएगा। पूर्व पार्षद मोहनखेड़ा ने कहा कि नगर निगम में अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेसियों ने लगातार कूड़े के ढेर का मुद्दा उठाया, लेकिन  इस कूड़े के ढेर को हटाने में कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने कहा नगर निगम भंग होने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मात्र 6 माह में ही इस कूड़े के ढेर से शहर वासियों को मुक्ति दिला दी। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया। डीएम को सम्मानित करने के पश्चात शिष्ट मंडल ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और सह नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे को भी बुके भेंटकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व पार्षद मोनू निषाद, अर्जुन विश्वास, राजीव कुमार, अबरार मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर