26.1 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

रुद्रपुर: छठी कक्षा के छात्र का झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका से सनसनी, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

कल स्कूल के लिए निकला था अंकित, मुंह और गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर मिले चोट के कई निशान

रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में छठी कक्षा के एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 4, आजाद नगर निवासी देवदत्त गंगवार के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो ट्रांजिट कैंप स्थित गुरुकुल स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था।
परिजनों के अनुसार, अंकित सोमवार सुबह रोज़ाना की तरह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। दोपहर में रिद्धि सिद्धि फैक्ट्री के पास झाड़ियों में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। मृतक के बड़े भाई को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
बताया जा रहा है कि शव पर मुंह, गले और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। अंकित ने स्कूल की ड्रेस पहन रखी थी, जो इस बात की पुष्टि करता है कि वह स्कूल के लिए ही निकला था।
घटना की सूचना मिलते ही पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर