न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भागीदारी की और बाबा साहब के विचारों एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। किच्छा नगर मंडल द्वारा एफसीआई गोदाम के समीप स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान मिठाई का वितरण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। भाजपा किच्छा ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम दरऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी एवं कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र कुमार गौतम के साथ किया। इस अवसर पर समाज के 105 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक फतेह चंद का माल्यार्पण कर शुक्ला ने बुजुर्गों के सम्मान का संदेश दिया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता के अग्रदूत भी थे।
उन्होंने शिक्षा, समान अधिकार और दलित उत्थान के लिए जो कार्य किए, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाबा साहब के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किए जाने की सराहना की। कहा कि ये तीर्थस्थल आने वाली पीढिय़ों को बाबा साहब के जीवन दर्शन से जोडऩे का कार्य करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दें। आयोजक समिति ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में संदीप अरोरा, संजीव सिंह, धर्मराज जायसवाल, संजीव खन्ना, इफ्तेखार मियां, मुरारी लाल, नितिन चरन, मुकेश कोली, आरती दुबे, धनीराम, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार गौतम, महेंद्र पाल, पूरन भट्ट, प्रकाश पंत, चंदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।