35.9 C
Rudrapur
Saturday, June 21, 2025

Rudrapur: ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को पकड़ा, सोने के जेवर और नकदी की चोरी का खुलासा

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चोरी करने वाले दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है और उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

पीड़ित सोनू त्रिवेदी पुत्र हरिशंकर त्रिवेदी निवासी वार्ड 16, कौशल्या एन्क्लेव फेस-1, फुलसुंगा ने 3 जून को थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि रोज की तरह दुकान जाने से पहले उन्होंने घर में ताला लगाया था, लेकिन लौटने पर ताले टूटे हुए थे और घर से सोने के जेवर, दो जोड़ी पायल, दो कड़े, 10 हजार रुपये नकद, बैंक की चेकबुक आदि चोरी हो चुके थे।

थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में दो किशोर घर से बाहर आते दिखे, जिनकी पहचान कर उन्हें पंचवटी, गंगापुर रोड से दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी स्वीकार की और बताया कि चोरी का सामान उन्होंने गड्ढा खोदकर दबा दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया।

चोरी की गई वस्तुओं में से बगवाड़ा क्षेत्र स्थित कौशल्या वाटिका फेस-1 में हुई एक अन्य चोरी का भी माल मिला है। इस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस को सूचित किया गया, और पूछताछ के लिए बगवाड़ा चौकी से दरोगा मोहन चंद्र जोशी पहुंचे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र (आवास विकास), एसआई दिनेश चंद्र भट्ट, महिला एसआई नेहा ध्यानी (बाल कल्याण अधिकारी), एएसआई चंद्र प्रकाश बवाड़ी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर