न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने शहर के मुख्य बाजार में बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। जल्द ही रूद्रपुर का बाजार अब व्यवस्थित नजर आयेगा। लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और फुटपाथ खाली होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों को राहत मिलेगी। महापौर में शहर के प्रमुख व्यापारियों की बैठक बुलाकर कई मुद्दों पर प्रमुख व्यापारियों से संवाद किया और व्यापारियों के सुझाव भी लिये। बैठक में मुख्य बाजार में जाम, सफाई, पार्किंग जैसी कई समस्याएं छायी रही। जिन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये।
नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में महापौर विकास शर्मा ने व्यापारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था, नाली के उपर किये गये अतिक्रमण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, पार्किंग व्यवस्था और पॉलीथीन उन्मूलन जैसी कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और व्यापारियों से एक एक कर उनके सुझाव भी लिये। व्यापारियों ने मुख्य बाजार क्षेत्र के साथ ही शहर की अन्य समस्याओं को भी महापौर के समक्ष रखा।
बैठक में बाजार में फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्या प्रमुखता से उठी। जिस पर महापौर ने सभी व्यापारियों से शहर हित में फुटपाथ खाली करने की अपील की। सभी व्यापारियों ने फुटपाथ खाली करने पर सहमति जताई। महापौर ने कहा कि फुटपाथ खाली करने के लिए व्यापारियों को समय दिया जायेगा उसके पश्चात खाली नहीं किये तो नगर निगम प्रशासन ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करेगा।
मुख्य बाजार में पार्किंग समस्या पर महापौर ने कहा कि फिलहाल जो अस्थाई पार्किग हाईवे के किनारे बनाई गयी है। वहां व्यापारियों के लिए नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। व्यापारियों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए पास जारी किये जायेंगे। इसके अलावा अप्रैल के बाद आम जनता के लिए भी पार्किंग शुल्क घटाया जायेगा ताकि बाजार में लोग वाहन लेकर ना पहुंचे। ग्राहकों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए व्यापारियों को सस्ते कूपन भी मुहैया कराये जायेंगे। इसके अलावा काशीपुर रोड पर यूआईआरडी की खाली भूमि पर भी पार्किंग बनाने की तैयारी की जा रही है।
बैठक में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, मण्डी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू, देवभूमि व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, मनोज छाबड़ा, संदीप राव श्याम अग्रवाल, सुभाष नारंग, वाचू अहमद, सोनू मदान, बिन्नी जुनेजा, निशांत ढलला, चिराग कालड़ा, सर्वजीत सिंह, बाबू बांगा, अमित जिंदल, राजकुमार नारंग, राजकुमार अरोरा, विकास अरोरा, राकेश सुखीजा, जगदीश टंडन, राजीव मिड्डा, रवि तनेजा, मनोज मदान, अशोक कुमार, प्रवेश साहनी, बजरंग गर्ग, रामकृष्ण, राकेश डुडेजा, मनोज राजदेव, रवि सिडाना, हरजीत राठी, तारा चंद अग्रवाल, नरेन्द्र अरोड़ा, सचिन छाबड़ा, देव शर्मा आदि समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।