देर रात तक आक्रोशित भाजपाइयों ने कैंप थाने में दिया धरना, पुलिस के जांच के आश्वासन के बाद माने
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – अपने घर के बाहर खड़े भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के मंडल महामंत्री को पुलिस ने अकारण ही पीट डाला। जिसकी जानकारी मिलने पर तमाम भाजपाइयों में आक्रोश छा गया और मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता के नेतृत्व में उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाने में धरना दे दिया। देर रात तक चले हंगामे के बाद जब पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर भाजपाइयों ने धरना समाप्त किया। जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप निवासी भाजपा एससी मोर्चा के मंडल महामंत्री आनन्द सागर बीती रात अपने घर के बाहर खड़े हुए थे और फोन पर बात कर रहे थे, समीप ही उनकी भाभी भी खड़ी हुई थी। इसी दौरान 112 पर सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने सागर से पूछा कि वह यहां क्यों खड़े हैं तो उन्होंने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़े हैं और भाजपा में एससी मोर्चा के मंडल महामंत्री हैं उनकी भाभी ने भी पुलिस को अपना परिचय दिया ।जिस पर पुलिस ने उन्हें घर के अंदर जाने को कहा तो सागर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह अपने घर के बाहर अपने परिजनों के साथ खड़े हैं तो इसमें उन्हें क्या आपत्ति है। जिसको लेकर पुलिसकर्मी भड़क गए और जब सागर मुड़कर अपने घर जाने लगे तो पुलिस कर्मी ने उनको लात मार दी और थोड़ी देर बाद बुरी तरह पिटाई लगा दी और वहां से चले गए। जिसकी जानकारी मिलने पर भाजपाइयों में रोष छा गया और मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कैंप थाने में धरना दे दिया और पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई। गुप्ता ने कहा की पुलिस कैंप क्षेत्र में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीडन कर रही है। अकारण ही उनको पीटा जा रहा है। पुलिस बेलगाम हो चुकी है ।उन्होंने भाजपा नेता की पिटाई के मामले में पुलिस को तहरीर भी सौंप दी।देर रात तक वहां हंगामा चलता रहा ।बाद में पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने दो दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके पश्चात देर रात धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, अनमोल विर्क, सोनू ,अनेजा, विकास सागर,शिवकुमार गंगवार, कैलाश राठौर, डी के गंगवार, राजेश जग्गा,विकाश सागर, मदन दिवाकर, दीपक दिवाकर, मुकेश रस्तोगी, गिरीश राठौर, छत्रपाल राठौर, हीरालाल वेदप्रकाश, कृष्णपाल, दीपू रस्तोगी, सत्यपाल सैनी, राजेन्द्र राठौर,प्रदीप राठौर, विद्या सागर, कविता सागर, रवि गंगवार