न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – सिख युवक से अभद्रता करने वाले दरोगा के निलंबन की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा के नेतृत्व में एसपी क्राइम मनोज कतयाल को ज्ञापन सोंपा । एसपी को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल ने एक सिख युवक से अभद्रता की थी और धार्मिक चिन्ह को भी पकड़ा था। जब यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो तमाम सिख समाज और व्यापारियों में आक्रोश छा गया था ।जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और पुलिस अधिकारियों ने उस आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया ,लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी उसे दरोगा के लाइन हाजिर से संतुष्ट नहीं है ,क्योंकि पूर्व भी यह दरोगा खटीमा और बाजपुर में भी अभद्रता कर चुका है ऐसे में पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तत्काल रूप से आरोपी दरोगा को निलंबित किया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन हो सकता है ।ज्ञापन देने वालों में सौरभ चिलाना, मोहन खेड़ा ,संदीप चीमा, मीना शर्मा ,योगेश चौहान, इंद्रजीत सिंह बिट्टा ,ममता ढाली आदि मौजूद थे।
Rudrapur: जिला कांग्रेस कमेटी ने की दरोगा के निलंबन की मांग…पढ़ें पूरी खबर
