38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

समाजवादी पार्टी ने एसएसपी को सोपा ज्ञापन…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने सपा नेत्री राष्ट्रीय सचिव महिला सभा  निशा खान, जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को एक ज्ञापन सौंप कर जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर के बोर्ड लगाने को लेकर सुझाव देते हुए एक ज्ञापन सोपा।

सपा नेत्री राष्ट्रीय सचिव महिला सभा निशा खान ने  बताया कि जिस प्रकार से जिला उधम सिंह नगर में प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचारों की घटनाएं बढ़ रही है उससे महिलाओं में भय का माहौल बन रहा है ऐसे में रोकथाम के लिए उत्तराखंड में  महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।

उन्होंने जब कई महिलाओं से संपर्क कर उत्तराखंड पुलिस में महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी तो अधिकांश महिलाओं में जानकारी का अभाव पाया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  से मिलकर उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर को बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अंकित करने की मांग की है।

सपा जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने बताया कि जिले में आज आपराधिक घटनाएं जिस प्रकार से बढ़ रही हैं उससे आम जनमानस आतंकित है पुलिस और आम जनमानस का आपस में सौहार्द रिश्ता कायम होना अति आवश्यक है। रवि छाबड़ा ने बताया कि महिलाओं पर अपराधों की घटनाएं जिस प्रकार से बड़ी है उससे कई परिवार सुरक्षा की भावना को लेकर आशंकित और भयभीत है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि वह क्षेत्र में अपराधी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस पर अंकुश लगाएंगे। ज्ञापन  देने वालों में रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष अनीता  बांगा , पूर्व मेयर प्रत्याशी राम सिंह सागर, महानगर उपाध्यक्ष महिला सभा सपना शुक्ला, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी महिला सभा एडवोकेट जया ठाकुर, रेखा अरोरा, प्रदेश सचिव ठाकुर संजय सिंह, कनिका शाह, शरीफ अंसारी, मोजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर