रुद्रपुर। शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब आजाद नगर ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 7 स्थित श्मशान घाट रोड पर एक नाले से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। सुबह राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव को बाहर निकाला। प्राथमिक जानकारी में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लोकलाज के डर से नवजात को नाले में फेंक दिया होगा। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


