न्यूज़ प्रिंट,गदरपुर। एसएसपी के निदेश पर पुलिस ने गदरपुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें पुलिस ने सात नशेडिय़ों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने खुलासा कर बताया कि गदरपुर क्षेत्र में नशे को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद उनके निर्देश पर पुलिस अधिक्षक क्राइम व पुलिस अधिक्षक गदरपुर के परवेक्षण में गदरपुर थाना ने सात लोगों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। बताया कि पुलिस ने सरोवर नगर गदरपुर में चैकिंग अभियान चलाया। जहां से पुलिस ने गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी मसीत नगर गदरपुर, नाजिम पुत्र अहमन सफी निवासी ईदगाह के पीछे निकट थाना केलाखेड़ा, सोनू सिह पुत्र भीम सिह निवासी मदनापुर चक्की मोड थाना दिनेशपुर, सुनील सिह पुत्र चेतराम सिह निवासी लालपुरी थाना दिनेशपुर, शिवा सिह पुत्र चन्दर सिह निवासी मदनापुर,चक्की मोड, थाना दिनेशपुर, सरफराज पुत्र तुफैल अहमद निवासी वार्ड न0-9 इस्लाम नगर थाना गदरपुर व जावेद अली पुत्र जाफर हुसैन निवासी वार्ड न0-9 इस्लामनगर थाना गदरपुर को कुल 40.7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तीन बाइक को भी बरामद किया है।
एसएसपी के निर्देश पर गदरपुर से पकड़े सात नशेड़ी…पढ़े पूरी खबर
