न्यूज़ प्रिंट,गदरपुर। घर में घुसकर फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लाईसेंसी रिवाल्वर सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। रतनपुरा क्षेत्र निवासी अमर सिंह मक्कड़ पुत्र स्व जोगेन्द्र सिंह ने गदरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि विगत रोज उनके पड़ोस में रहने वाले सिमरजीत सिंह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिंह ने उनके घर के अंदर घुसकर जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायरिंग कर दी और फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मुकद्मा लिख आरोपित सिमरजीत सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से लाईसेंसी रिवाल्वर, दो अदद जिंदा कारतूस कर लिये। इधर, एसएसपी मणिकांत मिश्र ने आरोपित के लाइसेंसी रिवाल्वर को निरस्त करने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।
फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, रिवाल्वर बरामद…पढ़े पूरी खबर
